अब चना की कीमतो मे आएगी जोरदार तेजी , चना के बाजार भाव मे तेजी को लेकर आया एक और बड़ा अपडेट

इस वर्ष चना के बाजार भाव पहले ही ज्यादा उत्तार चढ़ाव देखने को मिला है और अब चना के नए खरीदार को देखते हुए बाजारो मे और बड़ी तेजी आने की प्रबल संभावना जताई है | जिससे चना किसानो को काफी फायदा होने वाला है | सरकार के द्वारा हर वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर चना की खरीदी की जाती है इस खरीदी में आने वाला सभी चना नाफेड के पास जाता है | इस वर्ष मंडियों में बाजार तेज होने से MSP पर चना किसानो नहीं बेच इसलिए नाफेड के पास चना का स्टॉक नहीं है | अब वह सीधे किसानो से चना खरीदने वाली है |

Also Read – पाइपलाइन योजना के तहत किसानो को मिल रही है 15000 रु भारी सब्सिडी , किसान बंधु ऐसे करे आवेदन

ऐसी ही खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – Mandi Bhav Group

Follow On Google News – Mandi Bhav

सीधे किसानो से नाफेड खरीदेगा चना

नाफेड के पास चना का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण अब नाफेड चना को सीधे किसानो से खरीदने वाला है | इससे चना किसानो को चने का अच्छा पैसा मिलने वाला है | नाफेड के द्वारा यह खरीदी मध्यप्रदेश , राजस्थान और महाराष्ट्र के किसानो से करने वाली है | जिससे इन किसानो को चने के बाजार काफी अच्छे देखने को मिल सकती है |

चना की कीमतो मे आएगी जोरदार तेजी

चने की खरीदारी नाफेड के द्वारा बड़े पैमाने पर की जाती है जिसके कारण चना की डिमांड भी अब बढ़ते दिख सकती है क्योकि नाफेड के पास अभी वर्तमान में चना का भण्डारण खाली पड़ा हुआ है और नाफेड अब चना की खरीदारी करके उसके इस भंडारण को भरने वाली है | इससे चना के बाजार भाव मे जोरदार तेजी का माहौल बन सकता है

किसान दर्शको यह समस्त जानकारी हमारे द्वारा समाचार पत्रों और ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट से ली गयी है | अतः आप अपने स्वयं के विवेक से निर्णय ले |

Also Read – गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य खरीदी से मंडियों में आवके घटी, देखे आज कीमतों में कितनी हुई उठापठक

Leave a Comment