चना मंडी भाव को देखें तो पिछले सप्ताह के मुकाबले वर्तमान में चना 400 रुपये बढ़कर लॉरेंस रोड पर 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुँच चुका है। कई दाल मिलर्स का कहना है कि हाजिर मंडियों से माल खरीदने पर राजस्थानी चना 6150 रुपए मिल के गेट पर पड़ रहा है। हम मानते हैं कि दिल्ली में चना 6000 रुपए बिककर सोमवार को करेक्शन के बाद 5900 रुपए रह गया है।
ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – mandi rate today
यह भी पढ़े –वायदा फसलों के भाव में रहा आज जबरदस्त उछाल , क्या खुले आज के ताजा वायदा फसलों के भाव
बाजार में चना के भाव
हाल ही में आयी एक दो दिन छुट्टियों के बाद बाजार थोड़े समय के लिए 5800 रुपए के भाव भी दिखा सकता है। लेकिन उसके बाद फिर से चने में तेजी की संभावना है जो कि चने के भाव को 6500 रुपए तक लेकर जा सकती है। महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव लाइन से आज की तारीख में देसी चना मंगाने पर 6100 रुपए से 6150 रुपए का यहां आकर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश से देसी चना आना कम हो गया है, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में माल नहीं है तथा इंदौर-ग्वालियर लाइन की दाल मिलें वहां से खरीद रही है। रायपुर में भी चने के भाव ऊंचे बोल रहे हैं। यही कारण है कि नोहर, भादरा, तारानगर, सवाई माधोपुर सार्दुलशहर आदि उत्पादक क्षेत्रों में चने के भाव ऊंचे बोलने लगे हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि देसी चना करेक्शन के बाद 6500 रुपए बिकने की संभावना है।
यह भी पढ़े –मौसम ने जारी किया अलर्ट, अब प्रदेश के केवल इन क्षेत्रों में होगी अच्छी बारिश
मॉल की आवक कम
इन दिनों आपूर्ति उत्पादक मंडियों में अनुकूल नहीं है। तथा स ल के पड़ते इस बार प्राइवेट सेक्टर के देसी चने से ऊंच इसे देखते हुए बाजार में करेक्शन के बाद फिर तेजी था जिस हिसाब से माल की आवक कम हो गई है, ए राजस्थानी चना लारेंस रोड पर शीघ्र 6500 रुपये प्र क्विंटल के स्तर को पार कर सकता है।चने के व्यापारियों को पिछले दिनों चने में काफ़ी नुकसान झेलना पड़ा है। क्योंकि मई के बाद से ही बास भाड़ा लगाकर देसी चना महंगा पड़ने लगा था ऐप खोलें साल पूरी अवधि में सरकार द्वारा मंडियों में देसी चना सस्ते भाव पर बेचा गया था, जिसके चलते चने के व्यापारी भारी नुकसान के चलते दहशत में आ गए थे। ये बात जरूर है कि जिन व्यापारियों ने चना होल्ड कर लिया था अब उन्हें लाभ जरूर मिल सकता हे |