chana teji mandi report

chana teji mandi report – चना के बाजार भाव मे आगे बनेगी तेजी या फिर मंदी

नेफेड की खरीदी के बाद चने में भाव में लगा तार बाद रहे भाव अब रुक गये हे ,और मसूर और तुवर की मंडियों में आवक कमी होने के कारण इनके भाव में आयी तेजी | बारिश की कमी को देखते हुए चना के बाजार भाव में एक दम से उछाल देखने को मिला है | आगे चने बाजार भाव में तेजी थमते हुए दिखाई दे सकती हे |

यह भी पढ़े –सोयाबीन के विदेशी बाजारो मे आया जोरदार उछाल, क्या आज भारत के सोयाबीन बाजारो मे आएगा उछाल

बाजार में चने के भाव में तेजी थमने के कारण

राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) द्वारा रबी 2023 के चने की बिक्री प्रारंभ की है। आंध्र में 6089, गुजरात में 6200, तेलंगाना 5200, महाराष्ट्र में 5700 की हाई बीड लग गई है। नेफेड की इस निर्णय से बाजार तेजी थमी है। मंडी में चना 6000 रुपए क्विंटल बिका। आपूर्ति में कमी बनी रहने से तुवर के भाव तेज रहे। मसूर में भी तेजी आई।

मसूर का भाव- मजबूत बना रहा। कनाडा तथा अमरीका में प्रतिकूल मौसम के कारण मसूर की फसल को काफी नुकसान हुआ है और इसकी औसत उपज दर घटकर काफी नीचे आ जाने की संभावना है। भारत में अरहर (तुवर) का उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष के 46.15 लाख हेक्टेयर से घटकर इस बार 43.19 लाख हेक्टेयर के आसपास सिमट गया है। मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 5700, काबुली सूडान 8200, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6600, मसूर कनाड़ा 6550, तुवर लेमन नई 10700, तुवर मोजांबिक 9500, गजरी 9400 व उड़द एफएक्यू 8400 रुपए।

यह भी पढ़े – वायदा बाजारो मे कितनी रही तेजी मंदी, जाने आज के ताजा वायदा फसलो के भाव

दलहल फसलों के भाव

दलहन- चना 6000, विशाल 5700 से 5800, डंकी 5200 से 5400, मसूर 6300 से 6350, तुवर महाराष्ट्र 10600 से 11000, कर्नाटक 10900 से 11200, निमाड़ी 9000 से 10500, मूंग 8200 से 8700, मूंग बोल्ड 8800 से 9000, एवरेज 6800 से 7200, उड़द बेस्ट 7400 से 8500, उड़द गर्मी का 7800 से 8400, मीडियम 4500 से 5500, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *