चना तेजी मंदी रिपोर्ट | chana teji mandi report

चना तेजी मंदी रिपोर्ट….. 
चना
आवक कमजोर होने तथा दाल मिलों की मांग से लारेंस रोड पर देसी चने के भाव 25/50 रुपए बढ़कर राजस्थान के भाव 5125/5150 रुपए तथा मध्य प्रदेश के मालों के भाव 5050 / 5100 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। लारेंस रोड चने के भाव 14 / 15 गाड़ी के लगभग की रही। आने वाले दिनों में चने की कीमतों घटने की संभावना कम है बाजार 100 रुपए की तेजी मंदी के बीच में घूमता रहेगा।
काबली चना
लोकल व दिसावरी मांग कमजोर होने के कारण काबली चने के भाव 200/400 रुपए मुलायम होकर मीडियम मालों के भाव 8300/8400 रुपए तथा मोटे माल के भाव 11800/12200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये उठाव न होने से काबली छोटा दाना भी 7900/8000 से घटकर 7800/7900 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। हालांकि महाराष्ट्रा र की मंडियों में बिकवाली कमजोर होने से काबली चने के भाव यहां की तुलना में ऊंची बनी हुई है। वर्तमान हालात को देखते हुए इसमें मंदे की संभावना नहीं है।

Copyright © 2018 Mandi Bhav . All Rights Reserved.

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *