दर्शको आज हम जानेगे gehu uparjan के लिए आप किस तरह से पंजीयन कर सकते है और साथ ही हम यह भी जानेगी की गेहू उपार्जन पर पंजीयन करने के लिए क्या अंतिम दिनाक है | गेहू का सरकारी मूल्य 2125 रु प्रति क़्वींटल निर्धारित किया गया है |
gehu uparjan 2023
दर्शको गेहू उपार्जन का पंजीयन अभी चालू हो चूका है | यह पंजीयन 28 फरवरी तक चालू रहेगा | तो जो भी किसान भाई गेहू उपार्जन के लिए पंजीयन करवाना चाहता है वह पंजीयन करवा सकता है | वह गेहू उपार्जन में अपनी गेहू की उपज को बेच सकता है | गेहू उपार्जन के पंजीयन के लिए आप अपने क्षेत्र के पंजीयन केंद्र पर जा सकते है और अपना पंजीयन करवा सकते है |
यह भी पड़े – गेहू के भावो में आ सकती है बड़ी गिरावट
गेहू उपार्जन पर अपना पंजीयन करने के लिए आप https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाकर अपना अपना पंजीयन कर सकते है | गेहू उपार्जन के लिए सर्कार द्वारा 2125 रु प्रति क़्वींटल का मूल्य तय किया गया है | जिसका भुगतान सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में किया जायेगा | अभी मंडियों में गेहू के भाव समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण भी किसान भाई गेहू उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं करा रहे है|