Gehu Weekly Teji Mandi Report : किसान आज की पोस्ट में हम आपको गेहू की सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट की प्रदान करेंगे | जिससे आपको गेहू के भाव में आने वाले उछाल की ताजा जानकरी प्राप्त हो सकती है |
आने वाले अगले सप्ताह में गेहू की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है | जिसके कुछ करने को निचे पोस्ट में अपडेट किया गया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पड़े | ताकि आपको गेहू की सबसे स्टीक जानकारी प्राप्त हो सके |

Gehu Weekly Teji Mandi Report
▪गेहूं की कीमतों में तत्काल कमी नहीं होने की संभावना के बीच सरकार ने संकेत दिया है कि अगर कीमतें आरामदायक स्तर तक नहीं घटती हैं तो आयात की अनुमति देने के लिए गेहूं पर शुल्क कटौती पर विचार किया जा सकता है |
▪भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा की गेहूं और चावल की खुदरा कीमतों में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति देख रहे हैं सरकार ने हमें ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) शुरू करने का निर्देश दिया है फोकस खुदरा कीमतों को नीचे लाने पर है
▪उन्होंने आगे कहा कि अगर कीमतें आरामदायक स्तर तक नहीं घटती हैं तो सरकार के पास आयात शुल्क में कटौती सहित अन्य साधन उपलब्ध हैं उन्होंने कहा की सभी विकल्पों पर विचार चल रहा है |
▪FCI के सीएमडी ने उम्मीद जताई कि उपायों की घोषणा के तुरंत बाद खुदरा कीमतें कम होने लगेंगी फिलहाल गेहूं पर आयात शुल्क 40% है |
यह भी पड़े – Indore Mandi Bhav Today – आज का इंदौर मंडी भाव
ई-नीलामी की निविदा हुई जारी
▪जैसा कि 12 जून को घोषित किया गया था OMSS के तहत पहली किश्त में 1.5 मिलियन टन गेहूं बेचे जाने के हिस्से के रूप में FCI ने 0.4 मिलियन टन बेचने के लिए शुक्रवार को एक निविदा जारी की जिसके लिए ई-नीलामी 28 जून को होगी इसके साथ चावल की नीलामी का पहला दौर 5 जुलाई को होगा जिसमें 0.5 मिलियन टन की पेशकश की जाएगी जिसके लिए अगले सप्ताह निविदा जारी की जाएगी |
यह भी पड़े – Neemuch Mandi Bhav – आज का नीमच मंडी भाव
Gehu Teji Mandi Report Releted Information added On this Post Check This Week Gehu Weekly Teji Mandi Report For free

-
आज का निम्बाहेड़ा मंडी का ताजा भाव,देखे सभी फसलों में कितनी रही उठापटक
आज के निम्बाहेड़ा मंडी भाव में लहसुन के भाव में तेजी देखने को मिली है | सभी फसलों के निम्बाहेड़ा मंडी के भाव की जानकारी को निचे सूचि में अपडेट
-
इंदौर मंडी में सभी फसलों के आज के भाव ,जाने भाव में आज कितनी रही तेजी
मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी इंदौर छावनी मंडी के सभी फसलों के भाव में आज कितनी तेजी मंदी देखने को मिली हे इसकी सटीक जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप
-
मन्दसौर कृषि उपज मंडी का ताजा भाव,देखे सभी फसलों के ताजा भाव तेजी मंदी
कृषि उपज मंदसौर मंडी के सभी फसलों के भाव में आज कितनी तेजी मंदी देखने को मिली हे इसकी सटीक जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेगे | मंदसौर