gehu bajar bhav new update

सरकार ने गेहू को लेकर जारी की नई निति, अब सभी जनता को मिलेगा सस्ता गेहू

आम जनता को गेहू उचित मूल्य पर प्राप्त हो इस लिए सरकार तमाम कोशिश कर रही हे ,फिर भी गेहू के भाव में हलकी तेजी जारी हे| सरकार ने गेहू पर कई नियम तय किये हे जिसमे ,निर्यात में प्रतिबंध लगा हे ताकि गेहू की कीमते काबू में रहे आयात शुल्क की कटौती सहित ,भूटान से 7 -8 करोड़ टन चावल आपूर्ति का अनुरोध भी मिला हे | इससे गेहू के दामों पर तेजी रुक सकती है |

join whatsaap group – mandi rate today

सरकार की तमाम कोशिश के बाद भी बढ़ रहे हे गेहू के भाव

सरकार की तरफ से गेहू के भाव पर और आगामी समय को देखते हुये ,पिछले साल की गेहू के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था | जिससे आम जानता को अच्छे दामों पर गेहू प्राप्त हो सके ,बाजार में गेहू की कीमते कम करने के लिए आटा मिलो एव व्यापारी गेहू स्टॉक रिलीज किया गया हे ,अब सरकार ने OMSS के जरिये निजी व्यापारियो एव थोक व्यापारी वर्ग और आटा मिलो के 14 -15 लाख टन गेहू को बेचने का निर्णय लिया हे |

ये भी पड़े – लाड़ली बहना योजना तीसरी क़िस्त की राशि में हुयी बढ़ोतरी , अब महिलाओ को मिलेगी 3000 रु की राशि

गेहू के उत्पादन में कमी की समीक्षा

भारत में 2022-23 गेहू उत्पादन काम हुआ था जिसके चलते गेहू स्टॉक काम हुआ था पिछले उत्पादन 10 करोड़ 90 लाख टन से घटकर 10 करोड़ 76 लाख टन रह गया था जिससे सरकार की तरफ से की जाने वाली गेहू की खरीदी 4.2 करोड़ टन से घटकर इस साल 1.9 करोड़ टन पर आ गयी हे |

मंडियों में गेहू के बाजार की स्थति

अभी वर्तमान में मंडियों में गेहू के दाम 2000 से 3000 रु प्रति किवीटल देखने को मिल रहे है | अभी कुछ दिनों पहले मंडियों में गेहू के डैम 2000 से 2800 रु प्रति किवंटल तक देखने को मिल रहे थे जो की पिछले दो हफ्तों में 200 रु प्रति किवीटल तक तेज होकर 3000 रु प्रति किवंटल तक पहुंच गए है सरकार के द्वारा गेहू के दामों को रोकने के लिए कई आवश्यक कदम उठाये गए है | अब देखने यह है की अब आगे भाव में तेजी बनेगी या फिर मंदी|

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *