इंदौर मंडी में चना दाल के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला है तेजी के बाद चना दाल के भाव आज इंदौर मंडी में ₹15800 प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गए हैं बात करें इन जिंसों के भाव कितने दिनों में चना के भाव में भी आज तेजी देखने को मिली है चना के बाजार भाव ₹6000 प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचे हैं
Join our Whatsaap Group – Mandi Rate Today
आज के इंदौर मंडी के भाव
सभी फसलों के इंदौर मंडी के ताजा भाव नीचे सूची में अपडेट किए गए हैं जिसकी सहायता से आप इंदौर मंडी के ताजा भाव का अनुमान लगा सकते हैं
आज इंदौर मंडी में प्याज 300 से 2273,लहसुन 2050 से 14880, सोयाबीन 4500 से 5050, गेहूं 2050 से 2850, मक्का 1250 से 1778 ,तुवर 7500 से 9550, चना 4050 से 6050 , चना डॉलर 12500 से 16500 रुपय तक के भाव आज इंदौर मंडी में देखने को मिला है |
Also Read – मौसम ने जारी किया अलर्ट, अब प्रदेश के केवल इन क्षेत्रों में होगी अच्छी बारिश
चना डालने की कीमतों में रही तूफानी तेजी
आज इंदौर मंडी में चना डालर के भाव में तूफानी तेजी देखने को मिली है तेजी के बाद चना डॉलर के भाव आज इंदौर मंडी में 16500 प्रति किवंटल तक देखने को मिले है | बात करें चना के भाव की तो चना के भाव में तेजी देखने को मिली है | तेजी के बाद आज इंदौर मंडी में चना के भाव 6050 रुपए तक पहुंच गए हैं |
Also Read – वायदा फसलों के भाव में रहा आज जबरदस्त उछाल , क्या खुले आज के ताजा वायदा फसलों के भाव