lahsun bajar report

लहसुन का भाव अब छू सकते है 25000 रु प्रति किवंटल का स्तर,जाने लहसुन से जुडी पूरी रिपोर्ट

इस साल लहसुन ने किसानो को निराश नहीं किया हे लहसुन के दामों में लगातार उछाल देखने को मिला हे , किसानो ने वर्तमान में खरीफ की फसल की बुवाई की है, जो अक्टूबर और नवंबर में आएगी. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में ही रबी की फसल की बुवाई होगी, जिसमें लहसुन को बोया जाएगा. हालात ऐसे हैं कि बीते साल जिस लहसुन के दामों ने किसानों को रुलाया था, आज उसके दाम आसमान छू रहे हैं|

व्यापारियों का मानना है कि रिटेल में लहसुन टमाटर से भी ज्यादा के दाम पर भी बिक सकता है और यह उसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर होगा. मंडी व्यापारियों का तो यह भी मानना है की मंडी में भी लहसुन के दाम आने वाले दिनों में 25,000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में किसान को लहसुन के बीज के लिए भी भारी भरकम कीमत अदा करनी होगी. जिन किसानों ने बीते साल लहसुन का उत्पादन नहीं किया था. वो भी अबकी लहसुन के दाम बढ़ने से बुवाई के लिए इच्छुक होंगे, लेकिन उन्हें भी अब महंगा बीज खरीदना पड़ेगा |

यह भी पढ़े –आज सोयाबीन के वायदा बाजार भाव मे दिखी अच्छी तेजी , जाने सभी फसलों के भाव

रिटेल दामों में भी आएगी तेजी

कि इस बार लहसुन के दाम 16000 रुपए क्विंटल के आसपास है. फसल को आने में अभी काफी समय है. ऐसे में दाम आने वाले समय में 25,000 रुपए क्विंटल तक भी जा सकते हैं. पिछले साल जो छोटी लहसुन दाम 2500 रुपए प्रति क्विंटल थे,

इस बार बढ़कर 6500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल है. इस बार एक्सपोर्ट भी काफी हुआ है इसके चलते भी दाम बढ़े हैं. साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान सबसे बड़े राज्य हैं. इन दोनों ही जगह पर उत्पादन कम हुआ है. आने वाले दिनों में रिटेल के दाम भी टमाटर की तरह काफी ऊंचे जा सकते हैं, क्योंकि डिमांड और सप्लाई का गैप रहेगा. ऐसे में उम्मीद है और भी दामों में उछाल आ सकता हे|

लहसुन बुवाई के लिए मिलेगा मॅहगा बीज

पिछले साल किसानों को सस्ते भाव में लहसुन मिल गया था, इसलिए उन्होंने लहसुन की बुवाई नहीं की थी. अबकी लहसुन की बुवाई के लिए उन्हें लहसुन खरीदना होगा. ऐसे में उन्हें इसके लिए ज्यादा कीमत अदा करनी होगी. उद्यानिकी विभाग के अनुसार अधिकांश किसान अपने उत्पादन से ही बीज तैयार करते हैं. बीते साल किसानों ने लहसुन नहीं उगाया था, इसलिए इस बार बीज उन्हें खरीदना पड़ सकता है| इस लिए जिन किसानो के पास लहसुन हे उनको बहुत बहुत अच्छा भाव देखने को मिल सकता हे |

यह भी पढ़े –सोयाबीन के बाजार भाव आज रहा मंदी का माहौल, जाने आज के ताजा सोयाबीन बाजार भाव

आज के ताजा लहसुन मंडी भाव

सं.क्र. मंडी का नाम न्यूनतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) उच्चतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में)
1 आलोट 7910.0000 11851.0000
2 इंदौर 7601.0000 8101.0000
3 उज्जैन 7617.0760 14000.0000
4 जावरा 5500.0000 7500.0000
5 पिपल्या 1655.0000 16500.0000
6 बदनावर 5500.0000 9000.0000
7 भोपाल 10500.0000 11500.0000
8 शामगढ़ 8010.0000 10380.0000
9 सैलाना 5352.0000 12500.0000
10 सीहोर 10801.0000 12900.0000
  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *