मेथी तेजी मंदी | methi teji mandi

नमस्कार किसान भाइयो मेथी मंडी भाव के माध्यम से Methi Mandi Bhav की जानकारी अपडेट की गयी है | मेथी से जुड़ी तेजी मंदी की जानकारी भी इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट की गई है |

मेथी तेजी मंदी रिपोर्ट
12-09-2022
  • मेथी में काफी समय से बाजारों में सीमित गड़बड़ चल रही है
  • थोड़ी सी ग्राहकी निकलने पर 100 से 150 रुपए की तेजी आ सकती है | और ग्राहक के रुकने पर बाजार वापसी अपने स्तर पर लौट सकते हैं
  • मेथी में अभी व्यापारी अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं
  • मेथी मेन भाव में अभी ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है परंतु ग्राहक की और निरंतर ठीक आवक को देखते हुए कोई खास तेजी की उम्मीद भी नहीं है
  • अभी ले बेच के व्यापार की सलाह रहेगी

Copyright © 2018 Mandi Bhav . All Rights Reserved.

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *