इस साल मानसून आएगा जल्द किसान कर ले खेत को जल्द तैयार | इस बार मानसून वैज्ञानिको द्वारा बताया गया की 21 से 26 मई के बिच बारिश का दौर देखने को मिल सकता हे | अभी वर्तमान में सभी जिलों में बदल छाए रहेंगे |
इस बार बारिश का अनुमान 20 जून से 26 जून के बिच मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश शुरू हो सकती हे | अभी मानसून केरल तक नहीं पहुंच पाया हे | यह 26 मई से 30 के बिच केरल में प्रवेश करेगा जिसके चलते हवाओ का प्रकोप देखने को मिल सकता हे |
इस साल गर्मी के मौसम ने बारिश अधिक होने से काफी राहत मिली हे | अभी आगे मौसम सक्रीय रहने का अनुमान मौसम रिपोर्ट के अनुसार लगाया गया हे | पश्चिम बंगाल की खाड़ी से अभी चक्रवती मौसम बना हुआ हे जिसके चलते बहुत जल्द बारिश शुरू होगी |
यह भी पड़े –Lahun Mandi Rate: लहसुन की कीमतों में तेजी पर रोक भाव में मंदी से किसानो को नुकसान
21 मई बुधवार को बारिश का दायरा और बढ़ जाने का अनुमान | इस दिन इन जिलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, छतरपुर, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, गुना, अशोकनगर जैसे लगभग 55 जिलों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है | अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मौसम अधिक सक्रिय रहेगा और कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है |
22 मई गुरुवार को हवाओं की गति और भी बढ़ने की आशंका है। इस दिन इन जिलों में श्योपुर, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी जैसे जिलों सहित लगभग 60 जिलों में मौसम की सक्रियता बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं भी चल सकती हैं |
23 और 24 मई शुक्रवार को यह सिलसिला अपने न्यूनतम स्तर पर होगा, जब लगभग पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा | भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, बड़वानी, धार, उज्जैन से लेकर नीमच, सिंगरौली और उमरिया तक लगभग 65 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी का अनुमान है लगाया गया हे |
25 से 30 मई के बिच मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश जारी होने का पूर्व अनुमान हे | मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश के साथ सभी जिलों में तेज आंधी भी देखने को मिलेगी | इसके बाद मौसम अपनी गर्मी का मिजाज दिखाना शुरू करेगा |
