मध्यप्रदेश में अब अगले दस-पन्द्रह दिन बारिश की संभावना कम है । मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिम राजस्थान में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद पश्चिमी सूखी हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगस्तमें कोई बारिश नहीं होने वाली । सितम्बर में मानसून की विदाई हो जाएगी। यह बात मौसम पूर्वानुमान देने वाली संस्था स्काईमेट के वाइसप्रेजीडेंट महेश पालावत ने पत्रिका से मंगलवार को हुई विशेष बातचीत में कही।
यह भी पढ़े –आज सोयाबीन के वायदा बाजार भाव मे दिखी अच्छी तेजी , जाने सभी फसलों के भाव
मौसम विशेष्यज्ञों के अनुसार
मौसम विशेष्यज्ञों बताया कि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह बारिश हुई है। बुधवार को भी कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद पश्चिम हवाओं के चलने से मौसम सूखा हो जाएगा। ऐसे में अब अगस्त में बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती। सूखे मौसम से मिट्टी की नमी भी कम होने लगेगी। जमीन सूखने से किसानों को फसल को सिंचाई पानी ज्यादा देना पड़ेगा। बारिश नहीं होने से ड्राई मौसम खरीफ की फसलों को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ा सकती हे |
कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मानूसन 17 सितम्बर से विड्रॉल होने का अनुमान है । परन्तु सितम्बर के प्रथम सप्ताह के बाद भी मानूसन सक्रिय होने की शुरुआत हो सकती है। सितम्बर अलनीनो का प्रभाव रहने से पश्चिम राजस्थान में बारिश की बहुत कम संभावना है। बादल तराई वाले उत्तराखंड – हिमाचल की तरफ चले जाएंगे। इसके बाद यहां पर बारिश की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं।
यह भी पढ़े –सोयाबीन के बाजार भाव आज रहा मंदी का माहौल, जाने आज के ताजा सोयाबीन बाजार भाव
मध्य्प्रदेश में अब तक बारिश की स्तिथि
जिले में पिछले चार दिनों में बारिश नहीं हुई है। वहीं रविवार को भी सुबह के समय बादल छाए रहे वहीं दिनभर तेज धूप रही। गांधीसागर बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 1300.1 फिट दर्ज किया गया। वहीं जिले में अब तक औसत बारिश 16.92 इंच दर्ज की गई।
जबकि इस समय तक गत वर्ष जिले में औसत बारिश 36.54 इंच हो चुकी थी। यानी इस बार आधे से भी कम बारिश जिले में हुई है। मंदसौर में अब तक 395 मिमी, सीतामऊ 591.6 मिमी, सुवासरा 553.1 मिमी, गरोठ में 268.6 मिमी, भानपुरा 293.8 मिमी. मल्हारगढ़ 455 मिमी, धुधडका 462 मिमी, शामगढ़ 394.8 मिमी, संजीत 559 मिमी, कर्यामपुर 413.1 मिमी, भावगढ़ 343 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दस दिन बारिश नहीं
ऐसे में 10 दिन बारिश नहीं है और मौसम साफ रहा तो किसानों से लेकर हर किसी की चिंता बढ़ जाएगी अगस्त माह के अंतिम सप्ताह चल रहा है और अल्प वर्षा के कारण उमस भरी गर्मी अब तक बनी हुई है सीजन में इसके पहले 5 से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहा था
मौसम वैज्ञानिक को माने तो 5 से 6 सितंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या लोकल सिस्टम की एक्टिव हो सकती है तेज बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा गिर कर सकता है|

