new udad ka taja bhav 30 sep 2023

मंडियों में नई उड़द की लेवाली कमजोर,जाने भाव में कितनी आई बड़ी गिरावट

सरकार द्वारा दलहनों की स्टॉक सीमा 200 से घटकर 50 टन कर दिए जाने से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है, जिसके चलते पिछले दिन के अंतराल 500 रुपए घटकर भाव एसक्यू क्वालिटी के 9500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। एफएक्यू के भाव भी उसी अनुपात में नीचे आ गए हैं। यही कारण है कि बाजार में माल की कमी के बावजूद भी भाव नीचे आ गये हैं। वहीं दाल धोया एवं छिलका की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से बाजार 300/400 रुपए घट गयी है, लेकिन चेन्नई के साथ रंगून से भी आयात पड़ते महंगे हो जाने से कम से कम 200 से जल्दी मजबती लग रही है। इधर चेन्नई से आने वाली उड़द पड़ते में काफी महंगी लग रही है तथा यहां लाइन में माल नहीं है, किसी भी दाल मिलों के पास उड़द का स्टॉक नहीं है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

आज का उड़द मंडियों का भाव

सं.क्र. मंडी का नाम न्यूनतम भाव उच्चतम भाव
1 बड़ामल्हेरा 4500 5200
2 टीकमगढ़ 5000 5500
3 गुना 3575 7925
4 कोलारस 4400 6930
5 सागर 2900 7000
6 दमोह 5010 6050
7 जबलपुर 6840 7041
8 पाटन 3600 8065
9 राजनगर 5410 6800
10 शामगढ़ 5000 8700
11 सिरोंज 4000 4000
12 श्‍योपुरबड़ोद 6000 7750
13 वारासिवनी 4000 4000
14 मंदसौर 8700 8902
15 राघौगढ़ 2640 2640

यह भी पड़े- नीमच मंडी आज का ताजा भाव अपडेट,जाने सभी फसलों की तेजी मंदी

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *