soybean oil rate
soybean oil rate

खाद्य तेलों में आयात ड्यूटी की छूट को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया

भारत सरकार ने अभी अभी एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि सरकार के द्वारा जो खाद्य तेलों में आयात ड्यूटी पर राहत दी गई थी, वह अगले 6 महीने के लिए बढ़ाई जाती है, अर्थात सरकार के द्वारा खाद्य तेलों में कस्टम ड्यूटी में छूट को 31 मार्च 2023 तक बढ़ाया गया है,आपकी जानकारी के लिए पाम ऑइल, सोयाबीन तेल, और सूरजमुखी तेल के कच्चे तेल पर आयात शुल्क फिलहाल शून्य है और इसे आगे भी 6 महीने के लिए रखा गया है।

soybean oil rate

सोयाबीन प्लांट भाव जानने के लिए यहां क्लिक करे 

ऐसी ही खबरे पाने के लिए गूगल न्यूज़ पर हने फॉलो करे फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करे 

अन्य मित्रो को शेयर करे