देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जल्द ही मिलेगी। किन्तु देश के अनेक किसानों को अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। क्योंकि किसी का सर्वे (खसरा-खाता) नंबर नहीं मिल रहा है तो किसी का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं होने के साथ ई-केवाईसी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया हैं। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा 12वीं किस्त जारी करने के लिए पोर्टल से 7 सितंबर तक पात्र किसानों का डाटा ले लिया गया है। विभाग के अनुसार किस्त इसी माह जारी होना है। इसके लिए पहले से तैयारी करना होती है,
ताकि राशि जारी करते समय दिक्कत न आए।
PM Kisan Samman Nidhi Yojna
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र द्वारा हितग्राहियों को आधार बेस भुगतान करने का निर्णय लिया था। 11वीं किस्त इसी
आधार पर जारी होना थी, किन्तु काम पूर्ण नहीं होने के कारण किस्त तो जारी कर दी और 12वीं किस्त के लिए बैंक खातों से आधार नंबर लिंक व ई-केवाईसी जरूरी कर दी थी। यह काम 31 जुलाई तक पूर्ण होना था, इसे बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया। फिर भी काम पूर्ण नहीं हुआ। केंद्र द्वारा 7 सितंबर तक पोर्टल पर अपडेट हुए डाटा को किस्त जारी करने के लिए ले लिया और शेष डाटा अपडेट करने पोर्टल पर आप्शन जारी रखा। जो बचे है, उन्हें तलाशकर अपडेट कर रहे है। प्रयास है सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले।
किसी का बैंक खाते से खसरा-खाता नंबर मिलान नहीं हो रहा तो किसी का बैंक खाते से आधार लिंक व ई-केवाईसी बाकी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसे नहीं आने के कारण
1. बैंक खातों से आधार नंबर लिंक व ई-केवाईसी नहीं होना
2.बैंक खाते से खसरा-खाता नंबर मिलान नहीं होना
3.सर्वे (खसरा-खाता) नंबर नहीं मिलना
4.पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी नहीं होना