pyaj bajar bhav today

मंडियों में हड़ताल खत्म होने के बाद दिख सकता हे प्याज की कीमतों में जोरदार उछाल

नासिक जिले के 15 एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों ने अपनी अलग- अलग मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। उनकी यह हड़ताल महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी शुरू हो सकती है। इससे प्याज की सप्लाई प्रभावित होने का अंदेशा है। इसके साथ ही प्याज महंगी हो सकती हैं। हड़ताली कारोबारियों की मांग को लेकर राज्य सरकार की ओर से अभी तक बातचीत की पहल के बाद आज मंडिया फिर से खुल गयी है

500 से ज्यादा व्यापारियों ने की थी हड़ताल

महाराष्ट्र में प्याज का सबसे ज्यादा उत्पादन और खरीद-बिक्री नासिक जिले में होती है। बुधवार को नासिक जिले के 15 एपीएमसी मार्केट के करीब 500 व्यापारियों ने प्याज की खरीदी बंद कर दी। उन्होंने मंडियों में होने वाली प्याज की नीलामी में भाग न लेने की घोषणा की। नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खांडू देवरे कहा है कि उन्होंने बुधवार से 15 एपीएमसी में प्याज की नीलामी पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाने का निर्णय लिया है।

व्यापारियों ने सरकार के सामने रखी थी ये मांगे

लासलगांव एपीएमसी मार्केट के डायरेक्टर जयदत्त होलकर ने बताया कि व्यापारियों की एक मांग यह है कि 4 प्रतिशत कमीशन को फिर से बहाल किया जाए। यह कमीशन किसान व्यापारी को माल बेचने की एवज में देता था। नासिक जिले के प्याज व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की दो एजेंसियां नाफेड और एनसीसीएफ नासिक के किसानों से प्याज खरीद रही हैं और इसे एपीएमसी को बेच रही हैं। कीमत का अंतर 500-700 रुपये प्रति क्विंटल है। एजेंसियां थोक बाजारों में लगभग 1,500 रुपये प्रति क्विंटल औसत मूल्य पर बेच रही हैं। लासलगांव एपीएमसी में प्याज की औसत थोक कीमत लगभग 2,000 रुपये प्रति क्विंटल है।

यह कई गयी थी टेक्स से जुडी मांग

1 . प्रतिशत टैक्स आधा किया जाए।

2 . निर्यात पर लगी ड्यूटी खत्म हो।

3 . किसानों से खरीदी गई प्याज नाफेड खुद मार्किट में न बेचे।

आज के मंडियों में प्याज के भाव

सं.क्र. मंडी का नाम न्यूनतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) उच्चतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) मॉडल दर (रूपये प्रति क्विंटल में)
1 इंदौर 1484 1841 1632
2 शाजापुर 709 1633 1571
3 भोपाल 710 1310 730
4 सोनकच्छ 500 650 500
5 बदनावर 900 1805 1335
6 अकोदिया 401 401 401
7 रतलाम 1456 1876 1456
8 सैलाना 753 800 753
सं.क्र.मंडी का नामन्यूनतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में)उच्चतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) मॉडल दर (रूपये प्रति क्विंटल में)
अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *