Ramganj Mandi Bhav – आज का रामगंज मंडी का भाव |
आज की इस पोस्ट में मंदसौर मंडी के सभी कृषि फसलों के क़्वालिटी अनुसार मंडी भाव एवं सभी जिंसों की आवक की जानकारी अपडेट की गयी हे | जिसके माध्यम से किसान भाइयो को मंडी के भाव की ताजा जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके |
रामगंजमंडी 17 अगस्त 2023
धनिया आवक 4500 बोरी मार्केट स्टेन्ड & 50 से 100 रु तेज।
ब्लेक रेन टच 5400 से 5800 रु बादामी रेड क्वालिटी 5850 से 6150 रु बादामी बेस्ट 6200 से 6400 रु ईगल 6550 से 6850 रु स्कुटर 7100 से 7500 रु रंगदार 7700 से 9800 रु।
आवके धनिये की आज पिछले कल के समान रहकर 4500 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार बनी हुई आवको में शुरुआत से ही स्टेंड तथा 50 से 100 रु की हल्की तेजी के साथ खुले थे जिनमें बाद में पीछे जाकर बाजार स्टेन्ड तथा 50 से 100 रु के मामूली सुधार के साथ बन्द हुए। लेवाली कमजोर लेकिन ठीकठाक बनी हुई रही अगले कल मंडी में पंद्रह अगस्त का अवकाश घोषित है वही सोमवार को मंडी में चल रही कथा के समापन समारोह व पूर्णाहुति को देखते हुए भी अवकाश घोषित हुआ है वही उसके उपरांत मुनीम गुमास्ता संघ का वनविहार कार्यक्रम को देखते हुए लगभग अगले पूरे हफ्ते छुट्टियां रहने की संभावना बनी है जिसको देखते हुए भी कई व्यापारी अपने माल की बाकी खरीद को पूरी करते नजर आए। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में क्वालिटी अनुसार कहि समान तो कहि-कहि 50 से 100 रु के हल्के सुधार के साथ बने हुए रहे।
यह भी पड़े – सोयाबीन प्लांट भाव में क्यों आया अच्छा उछाल, जाने सोयाबीन तेजी मंदी से जुडी पूरी खास रिपोर्ट
join whatsaap group – mandi rate today