ramganj mandi bhav

Ramganj Dhaniya Mandi Bhav- आज के रामगंज मंडी के ताजा धनिया मंडी भाव

आज की इस पोस्ट में रामगंज मंडी धनिया के क़्वालिटी अनुसार मंडी भाव एवं आवक की जानकारी अपडेट की गयी हे | धनिया के बाजारों में आज कितनी रही तेजी या मंदी जानिए पूरी रिपोर्ट | जिसके माध्यम से किसान भाइयो को मंडी के भाव की ताजा जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके |

join whatsaap group – mandi rate today

Follow On Google News

रामगंजमंडी 25 अगस्त 2023

रामगंजमंडी 25 अगस्त 2023 धनिया आवक 4000 बोरी मार्केट स्टेन्ड & 50 रु तेज पोजिशन |
ब्लेक रेन टच 5500 से 5900 रु बादामी रेड क्वालिटी 5950 से 6200 रु बादामी बेस्ट 6250 से 6500 रु ईगल 6600 से 7000 रु स्कुटर 7100 से 7550 रु रंगदार 7700 से 9700 रु |

मंडी भाव से जुडी पूरी जानकारी

आवके धनिये की आज कल के समान रहकर 4000 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार बनी हुई व जमी हुई आवको में शुरुआत में जब खुले थे बाजार 50 & 100 रु की तेजी के साथ खुले थे जो नीलामी के थोड़ा आगे बढ़ने के बाद ही 50 से 75 रु कम होकर मिलेजुले भावो पर बने दिखाई दिए। लेवाली आज थोड़ी ठीक दिखाई दी पिछले कल हल्के चालू मालो में बाजार जो थोड़े कमजोर दिखाई दिए थे वह आज 50 से 75 रु तेज रहे वही अन्य क्वालिटी के मालो मे बाजार 50 से 100 रु की घटबढ़ के साथ बने हुए रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू पुराने बादामी व रेन डेमेज क्वालिटी के मालो में 50 से 75 रु तेज तथा ईगल व बाकी अन्य सभी क्वालिटी के मालो में बाजार अपने कल के स्टेंड भावो पर ही बने हुए दिखाई दिए |

यह भी पड़े- अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रूख,सोयाबीन की कीमतों में सुधार की कुछ गुंजाइश

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *