किसान दर्शको आज की पोस्ट में हम जानेगे Samrthan mulya 2023 के बारे में की समर्थन मूल्य पर चना और सरसो की सरकारी खरीदारी के पंजीयन की अंतिम दिनाक 10 मार्च घोषित की गयी है |
Samrthan mulya 2023
किसान दर्शको समर्थन मूल्य पर चना और सरसो को बेचने आपका अपना पंजीयन करवाना होता है | पंजीयन के बाद ही आप अपनी उपज को समर्थन मूल्य के भाव पर बेच सकते है |
समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिए पंजीयन कराने की अंतिम दिनांक 10 मार्च घोषित की गई है अतः सभी किसान बंधुओं से निवेदन है जो कि अपना चना और सरसों का पंजीयन करना चाहते हैं बहुत जल्द से जल्द अपना पंजीयन करा लें ताकि वह समर्थन मूल्य का लाभ ले सकें
यह भी पड़े – आज का इंदौर मंडी भाव
gehu samrthan mulya 2023
इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य मंडी में चल रहे गेहूं के भाव से कम होने के कारण भी इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य पर पंजीयन कम हुआ है क्योंकि मंडी में गेहूं का भाव अधिक है और समर्थन मूल्य कम है सरकार द्वारा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक गेहूं के पंजीयन किए गए थे
लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 30% कम पंजीयन हुए थे जिसके कारण उसकी दिनांक को बढ़ाया गया था और उसे 5 मार्च किया गया था जो कि अब निकल चुकी है अब आप गेहूं का पंजीयन नहीं करवा सकते हैं केवल चना और सरसों का समर्थन मूल्य पर पंजीयन करवा सकते हैं | इस वर्ष गेहू का समर्थन मूल्य 2125 रु घोषित किया गया है |
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे – Google News