Sarso Teji Mandi : सरसो में बनेगी तेजी या फिर मंदी जानिए पूरी तेजी मंदी रिपोर्ट

इस पोस्ट में उपलब्ध डाटा

Sarso Teji Mandi 2023

इलेक्ट्रॉनिक सट्टा Ncdex बन्द है फसल भी मौसम माहौल फसल को देखते हुए पिछले साल से 10 से 12 लाख टन ज्यादा बैठने के आसार है नये सीजन में सरसों को मिलर को डिमांड सप्लाई के हिसाब से ही चलना होगा 2023 में सभी तेल पिछले साल से मंदे ही रहेंगे वर्ल्ड में सोयाबीन के तेल की पैदावार पिछले साल से 50 से 60 लाख टन ज्यादा होने का अनुमान है

इलैक्ट्रोनिक सट्टा Ncdex पर सोयाबीन व सोया तेल का सट्टा भी बंद है इस कारण सरसों में बड़े स्टॉकिस्ट्स की एंट्री होने में अभी संदेह लग रहा है।

Sarso teji mandi : सरसो में आने वाले समय में क्या तेजी मंदी रह सकती हे | इसकी जानकारी आज के इस ब्लॉग पोस्ट में अपडेट की गयी हे|

Sarso Teji Mandi Report 2023

सरसों श्री अनिल चत्तर के अनुसार की बिजाई 100 से 110 लाख हेक्टेयर में बुआई होने के आंकड़े आ रहे है सरसों की अगली फसल 120 से 125 लाख टन के बीच होने के अनुमान आ रहे है अगली इस 15 फरवरी तक 5 लाख टन सरसो का स्टॉक बाकी रहने के प्राईवेट एजेंसीयो अनुमान लगा रही है ठंड के कारण सरसों तेल की डिमांड थोड़ी बढ़ने की आशा है

सरसों का स्टॉक ज्यादा ना होने से किसानों की बिकवाली भी बहुत धीमी चाल से हो रही है अगले एक दो दिनों में इस कारण सरसों 150 से 200 रुपए तक बढ भी सकती है जनवरी लास्ट तक राजधानी मंडी जयपुर में हाजिर कंडीशन सरसों के भाव 6000 से 6100 रुपए रह सकते है

फरवरी महीने की टोन पर पक्का सरसों पर कुछ नहीं कहा जा सकता मार्च में आमदनी के दवाब और बैंकों की क्लोजिंग की वजह से सरसो के भाव 5800 रुपए रहने के आसार पक्के लग रहे है 1 अप्रैल को सरसों की शुरुआत 6000 रुपए से होने का अनुमान है जो पिछले साल से 1000 रुपए नीचे बीकने के आसार हैं। व्यापार अपने विवेक से करें

यह भी पड़े –  सोयाबीन तेल तिलहन तेजी मंदी रिपोर्ट

अन्य मित्रो को शेयर करे