सरसों सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 6600 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 6700/50 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दोरान सरसों में प्लांट बालो की मांग निकलने सें +150 रुपये कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ,सरसो बुवाई रिपोर्ट कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 23 दिसंबर तक देश में 92.67 लाख हेक्टेयर में सरसो की बुवाई की जा चुकी है पिछले वर्ष सामान अवधि में 85.35 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी अनुकूल मौसम और रकबा बढ़ने से इस वर्ष सरसो का उत्पादन 120 लाख टन होने का अनुमान सरसो और सरसो तेल आउटलुक बीते सप्ताह सरसो और सरसो तेल में हलकी मजबूती दर्ज की गयी। मीलों की मांग निकलने से मंडियों में सरसो के भाव 25-50 रूपए बढे। सोया, पाम तेल में मजबूती से सरसो तेल की मांग में भी सुधार देखने को मिला जयपुर कच्ची घानी इस सप्ताह 3.5 रुपये/ किलो बढ़कर 1368 पर बंद हुआ। नवंबर महीने में सरसो खल का निर्यात बढ़कर 1.34 लाख टन पहुंचा। विदेशी बाजारों में उठा पटक से सरसो और सरसो तेल में सिमित घट बढ़ देखने को मिलेगा। पर्याप्त स्टॉक और बुवाई बढ़ने से सरसो में अधिक तेजी की गुंजाइश कम। हालाँकि जानकारों का मानना है की जनवरी महीने के पहले 15 दिन में 150-200 का उछाल मिल सकता है। सरसो तेल में भी अधिकतम 2/3 रुपए किलो बढ़ने की उम्मीद ज्यादा बड़ी तेजी की सम्भावना न होने के कारण सरसो तेल में व्यापारी डिमांड अनुसार काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *