राज्य के पंचायत भवन जल्द ही खुद के लिए बिजली उत्पादन करने में सक्षम होंगे।पंचायतों को ऊर्जा में आत्म निर्भर बनाने के तहत जिले के 64 पंचायत भवन की छतों पर सोलर पैनल लगाने की कवायद की जा रही है।इससे पंचायतों को बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा। साथ ही पंचायतों के पास कमाई का नया साधन हो जाएगा, क्योंकि वे अपनी जरूरत के बाद बचने वाली बिजली को बेच भी सकेंगे।
पंचायत भवनों में सोलर पैनल – मप्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से लगाए जाएंगे। पंचायत भवनों पर सोलर पैनल लगाने से गांवों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरुकता बढ़ेगी औ रग्रामीण भी वैकल्पिक ऊर्जा को अपनाने की दिशा में अग्रसर होंगे।
80 यूनिट प्रतिदिन बनेग बिजली
अधिकारियों ने बताया किपंचायत भवन की छतों पर 5मेगावॉट के सोलर पैनल लगाए
जाएंगे। इससे करीब 80 यूनिटप्रतिदिन बिजली का उत्पादन होगा।इस बिजली से पंचायत भवन केपंखे, लाइट, कंप्यूटर आदि चलपाएंगे। एक पंचायत पर सोलर पैनल लगाने की लागत 2.80 लाख रुपए बताई गई है। जिला पंचायत सीइओ
वंदना शर्मा ने बातया कि जिले के 64 पंचायत भवनों पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी है।