सोयाबीन/सोया तेल भाव में आई गिरावट
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सोपा) ने अनुमान जारी किया है की भारत का सोयाबीन आयात सीजन 2022-23 में 64% घटकर 2 लाख टन रहने अनुमान लगाया है जबकि पिछले तेल वर्ष में देश में सोयाबीन तेल का निर्यात और बील दोनों बढ़ा था और इसबार उत्पादन अच्छा और कैरी ओवर स्टॉक को देखते हुए सोपा ने यह आंकड़े दिए है
देश ने 2021-22 सीजन (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 5.55 लाख टन सोयाबीन का आयात किया था सोपा के अनुसार पिछले सीजन के दौरान 118.89 लाख टन की तुलना में सीजन 2022-23 में सोयाबीन का घरेलु उत्पादन बढकर 120.40 लाख टन होने का अनुमान है इसके साथ कैरीओवर स्टॉक भी पिछले वर्ष के 1.83 लाख टन की तुलना में 25.15 लाख टन अधिक बना हुवा है और इस सीजन में सोयाबीन की कुल उपलब्धता 147.55 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले सीजन में 126.27 लाख टन से अधिक है सोपा के मुताबिक पिछले सीजन 2021-22 में 84 लाख टन की तुलना में इस सीजन में कुल सोयाबीन में से करीब 100 लाख टन पेराई के लिए उपलब्ध होंगा
देशभर की अधिकांश मंडियों में एक दिन के अवकाश के बाद खुलने पर मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ गयी है जबकि तेलों में ऊँचे भावो पर उठाव बेहद कमजोर होने से प्लांटो की भी सोयाबीन के ऊँचे भावो पर खरीदी कम देखि गयी जिस कार कल सोयाबीन और सोया तेल के भावो में गिरावट देखने मिली कल महाराष्ट्र लाइन में सोया रिफाइंड प्रति 10 किलो के भाव नांदेड लाइन 10/35 रु घटकर 1350/1380 रु, नागपुर लाइन 15 रु घटकर 1385 रु, अमरावती लाइन 10/15 रु घटकर 1375/1385 रु और अकोला लाइन 10/15 रु घटकर 1360/1390 रु के भाव रह गए इसके साथ अकोला MIDC पाम तेल 15 रु घटकर 1035 रु के भाव बोले गए
आज की इस पोस्ट में सोयाबीन के तेल के भाव की जानकरी अपडेट की गई हे ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Mandiratetoday.com पर विजिट करे