Soyabean Oil Rate : खाद्य तेलों में या यु कहे की सोयाबीन तेल भाव में आगे क्या तेजी मंदी बनने की उम्मीद हे इसकी जानकारी को आज के इस ब्लॉग पोस्ट में अपडेट की गयी आइये जानते हे सोयाबीन के तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट
Soyabean Oil Rate
खाद्य तेलों की स्पलाई बढ़ने और लेवाली कमजोर होने से खाद्य तेल बाजार पर दबाव बना हुवा है जबकि आयल सीड की स्टॉक लिमिट हटाने से बाजार पर इसका कोई ख़ास असर नहीं हुवा है जानकारों के मुताबिक 2 लाख टन सोयाबीन इम्पोर्ट की ढील हुयी है
जो अगले महीने से भारत आना शुरू जायेंगा तथा कमजोर निर्यात और MPOB की आने वाली रिपोर्ट के कारन से खाद्य तेल बाजार में कुछ मुनाफावसूली के चलते केएलसी पर दबाव बना हुवा है जब की आज भी केएलसी वायदा माइनस में खुला
कल महाराष्ट्र लाइन में सोया रिफाइन प्रति 10 किलो के भाव नांदेड लाइन में 5/10 रु घटकर 1260/1265 रु, नागपुर लाइन 15 रु घटकर 1275/1285 रु, अमरावती लाइन 1270/1285 रु और अकोला लाइन 5/10 रु घटकर 1263/1280 रु तथा धुलिया लाइन 10 रु घटकर 1275/1280 रु के भाव बोले गए इसके साथ अकोला MIDC में पाम तेल 2 रु घटकर 1018 रु के भाव रहे दूसरी और इंदौर में सोया रिफाइन के भाव 15/20 रु घटकर 1260 रु, मूंगफली तेल 10 रु घटकर 1620/1640 रु तथा पाम तेल इंदौर में 1000 रु के भाव रहे
वही मुंबई में मूंगफली तेल 1620 रु, और सोया रिफाइन 1260 रु तथा पाम तेल 950 रु के भाव बोले गए जानकारों के मुताबिक सप्लाई को देखते हुए खाद्य तेल बाजार में आगे भी थोड़ी मंदी देखने मिल सकती है
यह भी पड़े : सरसो तेजी मंदी से जुडी खास रिपोर्ट