लागर सोयाबीन के बाजार भाव मे गिरावट के बाद सोयाबीन के हाजिर बाजारों में तेजी नहीं बनी है | जिसका एक मुख्य कारण विदेशी बाजारों में सोयाबीन के भाव में आने वाली गिरावट है | आज सोयाबीन के विदेशी वायदा भाव में जोरदार जबरदस्त तेजी देखने को मिली है | जिससे भारत के हाजिर बाजारों में आज सोयाबीन में तेजी बनने की प्रबल संभावना जताई गयी है |


Soyabean Vayda Report
विदेशी वायदा सोयाबीन रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन की विदेशी वायदा बाजार भाव आज 20 डॉलर की तेजी के साथ खुले हैं जिससे सोयाबीन के भाव में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है विदेशी बाजारों में सोयाबीन के भाव में तेजी आने का मुख्य कारण विदेशों में सोयाबीन का स्टॉक कम रहने और मौसम की अनुकूलता को देखते हुए सोयाबीन का भाव 20 जुलाई तेजी के साथ आज खुला है|
सोयाबीन के विदेशी बाजारों में लगातार गिरावट का दौर जारी था गिरावट के बाद अब सोयाबीन के विदेशी बाजारों में तेजी आने लगी है जिससे भारत की मंडियों में भी सोयाबीन के भाव तेज होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं
सोयाबीन में तेजी आने का मुख्य कारण
विदेशी बाजारो में सोयाबीन के भाव में तेजी आने का एक मुख्य कारण यह हो सकता है कि विदेशी बाजार में सोयाबीन के भाव तेज हुए हैं और बात करें भारत के बाजारों की तो भारत में सोयाबीन का उत्पादन इस वर्ष प्रभावित होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है क्योंकि इस वर्ष सोयाबीन के मुख्य उत्पादक राज्यों में बारिश की लंबी खेच को देखते हुए सोयाबीन की फसल में उत्पादन के प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही है | जिससे इस वर्ष से सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित होता दिख रहा है जिससे नए माल की आवक को देखते हुए भी सोयाबीन के विदेशी बाजार तेज होता दिखाई दे रहे हैं |
आज के सोयाबीन बाजार भाव
कीर्ति (KIRTI)
सोलापुर (SOLAPUR)-5190+0
लातूर (LATUR)-5190+0
कुशनूर (KUSHNOOR)-5190+0
हिंगोली (HINGOLI)-5190+0
धुलिया (DHULIA)
दीसान (DEESAN)-5125
ओमश्री (OMSHREE)-5125
महाराष्ट्र (MAH.)-NO BUYING
संजय (SANJAY)-5100
नंदूरबार (NANDURBAR)-5110
गंगाखेड़ (GANGAKHED)-5100
नांदेड (NANDED)
श्रीनिवासकैटलफीड (SHRINIWAS CATTLEFEED)-5150
कोहिनूर (KOHINOOR)-5150
सिद्धरामेश्वर (SIDDHRAMESHWAR)-5150
कपिल (KAPIL)-5100
साईस्मरण (SAISMARAN)-5125
नागपुर (NAGPUR)
तानिया (TANIA)-5125
शालीमार कोटा (SHALIMAR KOTAL)-5150
स्नेहा (SNEHA)-5150
GOYAL PROTIEN-5125