सोयाबीन में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही हे | सोयाबीन का भाव कीतिँ प्लांट भाव – हिगोली/लातूर/कृशनूर/सोलापुर 5220 रुपए प्रति क्विण्टल देखने को मिल रहा हे | हमारे द्वारा पिछली सोयाबीन रिपोर्ट में बताया गया हे की सोयाबीन में बड़ी तेजी देखने को नहीं मिल सकती हे हमारी धारणा सटीक रही सोयाबीन में बड़ी तेजी नहीं आई है | आगे सोयाबीन का अधिक स्टॉक,सोया DOC की कमजोर डिमांड और सोया तेल में लिमिटेड घट-बढ़ को देख सोयाबीन में एक तरफ़ा तेजी की उम्मीद कम है | नयी फसल में देरी, बारिश से फसल को नुकसान के चलते सीजन के शुरुआती कुछ महीनो में सोयाबीन में बढ़त देखने को मिल सकती है |


तेल-तिलहन बाजार नया अपडेट
अमेरिका सोया फसल को अच्छी स्थिति में रेटिंग दी है जिससे सीबीओट सोयाबीन में मजबूती में ब्रेक लग गया जिससे बाजार कमजोर देखने मिल रहा है USDA को आगामी सप्लाई डिमांड रिपोर्ट में सोयाबीन उत्पादन अनुमान में कटौती की संभावना है कमजोर केएलसी और डालियान एक्सचेंज के कारण सोया तेल वायदा गिरावट के साथ बंद हुआ मलेशिया में ऊँचे स्टॉक के चलते केएलसी में चौथे दिन गिरावट का दौर जारी है हालांकि सितंबर की शुरवात में कमजोर उत्पादन के चलते केएलसी में गिरावट सिमित बनी हुई थी सीबीओटी सोया तेल और डालियान एक्सचेंज में भी कमजोरी बनी हुयी है वैश्विक बाजार में गिरावट और कमजोर मांग को देखते हुए भारतीय बाजार में खाद्य तेल को सपोर्ट नहीं मिल रहा है इससे सोया तेल के भावो में गिरावट जारी है
आज महाराष्ट्र लाइन में सोया तेल प्रति 10 किलो के भाव नांदेड लाइन 10 रु घटकर 910 रु, नागपुर लाइन 20 रु घटकर 890 रु, अमरावती लाइन 10 रु घटकर 910/920 रु तथा अकोला लाइन 5/10 रु घटकर 915/920 और धुलिया लाइन 5 रु घटकर 920/935 रु के भाव हो गए इसके साथ अकोला MIDC में पाम तेल 10 रु घटकर 900 रु |
यह भी पड़े- सोयाबीन के उत्पादन प्रभावित होने पर भी सोयाबीन की कीमतों में बनी मंदी , जाने क्या है मुख्य कारण