soybean ki ktai huai shuru

किसानो ने शुरू की सोयाबीन की कटाई , देखे आज के ताजा सोयाबीन के भाव

मध्यप्रदेश में किसानो के द्वारा सोयाबीन की कटाई प्रारम्भ कर दर दी है | कटाई के बाद बहुत से किसान बंधु सोयाबीन की फसल को बेचना चाहते है | तो आज की पोस्ट में हम सोयाबीन के प्लांट भाव के बारे में जानेगे और देखेंगे की आज सोयाबीन के बाजार भाव क्या देखने को मिले है |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

सोयाबीन की कटाई हुई शुरू

बारिश की कमी के कारण इस वर्ष प्रदेश कुछ जगह पर सोयाबीन की फसले सूखने लगी थी किसके कारण उन क्षेत्रों में सोयाबीन की फसलों बुरी तरह से प्रभावित हुई है और अब वह फसल पूरी तरह सुख गई है | इसलिए किसान बंधु सोयाबीन की फसल की कटाई शुरू करने लगे है | मध्यप्रदेश की अधिकांश मंडिया अभी बंद होने से मध्यप्रदेश के किसान बंधु सोयाबीन की फसल बेचने के लिए चिंतित है |

यह भी पड़े – आज के ताजा वायदा भाव जानिए वायदा बाजारों में कितनी रही उठापठक

आज के सोयाबीन प्लांट भाव

नांदेड(NANDED)
श्रीनिवासएग्रो
SHRINIWAS AGRO)-5085+0

उदगीर (UDGIR)
नारायण एग्रो
(NARAYAN AGRO)-5150+30

सोलापुर (SOLAPUR)
सदगुरु (SADGURU)-5150+0

लातूर (LATUR)
धनराज (DHANRAJ)-5225+0

कोल्हापुर (KOLHAPUR)
सन स्टार (SUN STAR)-5100-25

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *