मध्यप्रदेश में किसानो के द्वारा सोयाबीन की कटाई प्रारम्भ कर दर दी है | कटाई के बाद बहुत से किसान बंधु सोयाबीन की फसल को बेचना चाहते है | तो आज की पोस्ट में हम सोयाबीन के प्लांट भाव के बारे में जानेगे और देखेंगे की आज सोयाबीन के बाजार भाव क्या देखने को मिले है |


सोयाबीन की कटाई हुई शुरू
बारिश की कमी के कारण इस वर्ष प्रदेश कुछ जगह पर सोयाबीन की फसले सूखने लगी थी किसके कारण उन क्षेत्रों में सोयाबीन की फसलों बुरी तरह से प्रभावित हुई है और अब वह फसल पूरी तरह सुख गई है | इसलिए किसान बंधु सोयाबीन की फसल की कटाई शुरू करने लगे है | मध्यप्रदेश की अधिकांश मंडिया अभी बंद होने से मध्यप्रदेश के किसान बंधु सोयाबीन की फसल बेचने के लिए चिंतित है |
यह भी पड़े – आज के ताजा वायदा भाव जानिए वायदा बाजारों में कितनी रही उठापठक
आज के सोयाबीन प्लांट भाव
नांदेड(NANDED)
श्रीनिवासएग्रो
SHRINIWAS AGRO)-5085+0
उदगीर (UDGIR)
नारायण एग्रो
(NARAYAN AGRO)-5150+30
सोलापुर (SOLAPUR)
सदगुरु (SADGURU)-5150+0
लातूर (LATUR)
धनराज (DHANRAJ)-5225+0
कोल्हापुर (KOLHAPUR)
सन स्टार (SUN STAR)-5100-25