सोयाबीन को वायदा में शामिल करने पर हो सकती हे 7000 पार

नमस्कार किसान भाइयो आज के ब्लॉग के माध्यम से सोयाबीन की तेजी मंदी की जानकरी अपडेट की गयी हे | Soybean Teji Mandi की पूरी रिपोर्ट पड़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को पूरा पड़े धन्यवाद

सरकार सोयाबीन में वायदा कारोबार शुरू करती है तो भाव 7000 के पार जा सकते हैं

  • ▶️ इस सप्ताह सोयाबीन की कीमतों में तेजी जारी रही प्रोसेसरों की अच्छी मांग और नई फसल की सीमित आवक ने समर्थन दिया
    ▶️ अरिहंत सर्विसेज ने अपनी पिछली साप्ताहिक रिपोर्ट में सोयाबीन कीर्ति के भाव 6700 तक पहुंचने की संभावना जताई थी
    ▶️ रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति प्लांट ने इस सप्ताह कीमत में 250 रुपये क्विंटल की वृद्धि की और 6150 पर भाव दर्ज किया गया |
    ▶️नयी फसल की आवक अब कुछ हद तक स्थिर हो गयी है
    ▶️ हमारे रिकॉर्ड के अनुसार इस सप्ताह सोयाबीन की कुल आवक 41.15 लाख बोरी के करीब थी
    ▶️ जबकि पिछले सप्ताह कुल आवक 54.40 लाख बोरी थी
    ▶️सोयाबीन में तेजी को देखते हुए किसान आने वाले महीनों में और तेजी की उम्मीद में अपना स्टॉक होल्ड पर रखेंगे
    ▶️भारतीय सोयामील की कीमतें 530-570 डॉलर / टन बोली गईं जबकि अर्जेंटीना और ब्राजील ने 470 डॉलर / टन के आसपास बोली लगाई
    ▶️सोयाबीन की कीमतों में तेजी सोयामील की निर्यात मांग पर निर्भर करेगी
    ▶️साथ ही सोयाबीन का वायदा कारोबार शुरू करने का फैसला भी सोयाबीन की कीमतों के रुझान में अहम भूमिका निभाएगा
    ▶️वायदा कारोबार पर लगी रोक अगले महीने खत्म होने वाली है और सरकार कुछ हफ्तों में इसपर फैसला ले सकती है
    ▶️शार्ट टर्म से मध्यम टर्म लक्ष्य 6500-6700 ( कीर्ति ) दिख रहा है

soybean teji mandi report update on 11-05-2022

Copyright © 2018 Mandi Bhav . All Rights Reserved.

अन्य मित्रो को शेयर करे