इस पोस्ट में किसान बंधु जान सकेंगे soybean teji mandi report may 2023 के बारे में. किसान दर्शको सोयाबीन एक तिलहन फसल होने के कारण सोयाबीन के भावो उत्तार चढ़ाव देखने को मिलता है | इस को ध्यान में रखते हुए आज की इस पोस्ट में हम जानेगे सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट यह भी पड़े – आज के सोयाबीन प्लांट भाव देखे
Soybean Teji Mandi May 2023
- विभिन्न कारणों से घरेलू तथा वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों पर आगे भी दबाव बरकरार रहने की संभावना है।
- अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन काफी घटने की आशंका है,
- ब्राजील में उत्पादन उससे भी अधिक बढ़ने के आसार हैं
- सोयाबीन एवं सोया तेल का भाव घटकर नीचे आता जा रहा है।
- मलेशिया तथा इंडोनेशिया में पाम तेल का भाव गिरता जा रहा है जबकि निर्यात प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं है।
- कनाडा में कैनोला का रकबा बढ़ने की संभावना है।
- इधर घरेलू प्रभाग में सरसों की जोरदार आपूर्ति जारी रहने तथा भाव घटने से सरसों तेल का दाम लगातार नरम पड़ता जा रहा है जिसका असर अन्य खाद्य तेलों की कीमतों पर भी पड़ने लगा है
ऐसी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – Soybean Teji Mandi Whatsaap Group