Hello In this post updated soybean vayda rate releted information,check daily soyabean vayda bhav on our mobile phone visit our website www.mandiratetoday.com
Soybean Vayda Rate Today
अंतरराष्ट्रीय बाजार के मंदे समाचार आने के कारण आयातकों की बिकवाली बढ़ने से गत सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड के भाव घटकर 1185 रुपए प्रति 10 किलो के स्तर पर आ गए है।सोयाबीन के साथ ही सरसों की कीमतों में गिरावट आई है। उत्तर भारत की मंडियों में बिनौले में तेजी का रुख होने के कारण मिलों की बिकवाली कमजोर होने एवं रिफाइंड वालों की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के भाव गत सप्ताह के दौरान 11950 से घटकर 11400 रुपए प्रति क्विंट रह गया।
Soyabean Mandi Bhav Today
शिकागो सोयाबीन वायदा लगातार चौथे सत्र में फिसलकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि अर्जेंटीना के शुष्क उत्पादक क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद से आपूर्ति को लेकर चिंता कम हो गई है। मकई भी एक सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबीओटी) पर सबसे सक्रिय सोयाबीन अनुबंध 0315 जीएमटी के रूप में 0.7 प्रतिशत बढ़कर 14.96 डॉलर प्रति बुशल हो गया, जो 12 जनवरी के बाद से सबसे कम सत्र में 14.95 डॉलर पर पहुंच गया था। इस बीच, ब्राजील रिकॉर्ड सोया फसल का उत्पादन करने के रास्ते पर है।
Today Soybean Oil Rate
इंदौर मूंगफली तेल 1620 से 1640, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1195 से 1200, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180 से 1185, मुंबई सोया रिफाइंड 1175 से ॅॅ1180, मुंबई पाम तेल 910, इंदौर पाम 972, राजकोट तेलिया 2580, गुजरात लूज 1600, कपास्या तेल इंदौर 1075 रुपए।
यह भी पड़े – सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
तिलहन फसलों के भाव
सरसों 5400 से 5500, रायड़ा 5400 से 5500, सोयाबीन 4800 से 5375 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 41200 से 42000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव
soyabean plant bhav *बैतूल 5525, लक्ष्मी 5500, कास्ता 5450, खंडवा 5450, रुचि 5400, धानुका 5535, एमएस नीमच 5525, प्रकाश 5500, एमएस पचोर 5475 व सिवनी 5450 रुपए।
कपास्या खली भाव
( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 1925, देवास 1925, उज्जैन 1925, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2925 रुपए।