उड़द मंडियों में माल की कमी के कारण भाव में जोरदार उछाल ,जाने भाव की पूरी रिपोर्ट

उड़द में वर्तमान भाव में तेजी का दौर देखने को मिल सकता है, लेकिन दूरगामी परिणाम बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। वास्तविकता यह है कि चेन्नई में कोई निकट में ज्यादा माल उतरने वाला नहीं है तथा आयातक भी घरेलू फसल को देखकर सौदे कम किए हैं। इधर बरसात की कमी से मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में उड़द की अब तक आवक नहीं बन पाई है। तथा जो खेतों में फसल खड़ी है, उसका यील्ड घटने की संभावना बन है, क्योंकि काफी क्षेत्र में फसल को नुकसान हुआ हम मानते हैं कि मूंग की फसल को बरसात कम चाहिए, लेकिन इस बार जरूरत से ज्यादा बरसात कम होने से राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में खेत पूरी तरह सूख गए हैं, जिससे दाने छोटे रह गए हैं तथा दाने छोटे रह जाने से प्रति हेक्टेयर उत्पादकता घट गई है। महाराष्ट्र का माल वहीं परभणी, अकोला, जलगांव लाइन में ही खप रहा है। यूपी के कानपुर लाइन की आवक गई है, रांची लाइन का माल बिहार की मिलों में ही खप रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार में मंदे की धारणा नहीं है। गत एक सप्ताह के अंतराल 500/700 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई थी। बढ़िया माल 9000 रुपए तक बोलने लगे थे |

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

आज के सभी मंडियों के उड़द के ताजा भाव

सं.क्र. मंडी का नामन्यूनतम भाव अधिकतम भाव
1 खनियाधाना 4850 5100
2 खरगापुर 5500 6000
3 पथरिया 5550 6000
4 गुना 8475 8520
5 नीमच 7901 9601
6 छतरपुर 6100 6100
7 शाहगढ़ 5500 5500
8 खुरई 5410 5410

यह भी पड़े– सरसो भाव में जोरदार गिरावट जाने क्या भाव बिका और तेजी मंदी रिपोर्ट

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *