आज की पोस्ट में हम जानेंगे सभी फसलों के ताजा वायदा बाजार भाव के बारे में की आज वायदा बाजार में कितनी तेजी मंदी देखने को मिली है । आज हल्दी के बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिला है हल्दी के बाजार आज 120 रुपए की तेजी के साथ 16150 रुपए के भाव पर खुले हैं |


वायदा बाजार भाव 22-08-2023
अरंडी के बाजार आज ₹6337 के भाव पर खुले हैं अरंडी के बाजारों में ₹9 की तेजी देखने को मिली है।
खल का बाजार का ₹2592 के भाव पर खुला है खल के बाजारों में ₹22 की गिरावट देखने को मिली है।
धनिया के बाजार में आज 38 रुपए की तेजी देखने को मिली है धनिया के बाजार आज 7440 रुपए के भाव पर खुले हैं।
ग्वार और ग्वार गम के बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। ग्वार गम के बाजार आज ₹13420 के भाव पर खुले हैं ग्वार गम के बाजार में आज 130 रुपए की तेजी देखने को मिली है
जीरा के बाजारों में आज ₹670 की बड़ी गिरावट देखने को मिली है गिरावट के बाद आज जीरे का भाव ₹58550 के भाव पर ही रह गया है
हल्दी के बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है हल्दी के बाजार आज ₹152 की तेजी के बाद ₹16150 के भाव पर पहुंच गए हैं
किसान दर्शकों पर प्रकाशित किए गए संपूर्ण भाव हमारे द्वारा एन सी डी एक्स वेबसाइट से लिए गए हैं इसमें अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहती तो इसमें हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी अगर आप एक रोज के एनसीडी के बाजार भाव जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट मंडी भाव पर विजिट कर सकते हैं और रोज के ताजा मंडियों के भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |