सोयाबीन के विदेशी बाजारो मे आज तेजी आने से भारतीय बाजारों में सोयाबीन के बाजार तेज हुए है |
आज सोयाबीन के बाजार भाव 100 रु प्रति किवंटल तक तेज देखने को मिले है |
आज सोयाबीन के बाजार भाव में तेजी के चलते प्लांट के भाव 4900 रु के पार पहुंच गए है |
सोयाबीन के बाजार भाव मे आगे बड़ी तेजी आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है |
सोयाबीन तेल की कीमतो मे तेजी से सोयाबीन की कीमतों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है |