मध्यप्रदेश ग्रीष्मकालीन मूंग की बिजाई में इस वर्ष अच्छी वृद्धि-उड़द का रकबा कुछ रहेगा पीछे

ग्रीष्मकालीन या जायद सीजन की दलहन फसलों की खेती में किसानों द्वारा इस बार अच्छी दिलचस्पी दिखाई जा रही है जिससे इसका कुल क्षेत्रफल बढ़कर 20.20 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है जो पिछले साल के बिजाई क्षेत्र 19.43 लाख हेक्टेयर से 77 हजार हेक्टेयर ज्यादा है।

ऐसी ही खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – Mandi Bhav Group

मूंग का उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष के 15.89 लाख हेक्टेयर से 87 हजार हेक्टेयर बढ़कर 16.76 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर उड़द का क्षेत्रफल 3.24 लाख हेक्टेयर से 5 हजार हेक्टेयर घटकर 3.19 लाख हेक्टेयर तथा अन्य दलहनों का रकबा 29 हजार हेक्टेयर से 5 हजार हेक्टेयर गिरकर 24 हजार हेक्टेयर रह गया। बिजाई की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।

Follow On Google News – Mandi Bhav

उड़द मंडियों का भाव

क्रमांक  मंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भाव
1 जबलपुर 7205 9605
2 पाटन 7000 9370
3 दमोह 5740 6000
4 टीकमगढ़ 6529 6700
5 रेहली 5550 5600
6 छतरपुर 5000 5070
7 खरगापुर 5900 6000
8 अलिराजपुर 6000 6000
9 कोलारस 5355 5355

Alos –सोया की कीमतो मे गिरावट का सिलसिला है जारी , आज फिर आई सोयाबीन के मंडी भाव में गिरावट

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मूंग का उत्पादन क्षेत्र 3 मई 2024 तक गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बिहार में 3.34 लाख हेक्टेयर से गिरकर 3.15 लाख हेक्टेयर तथा मध्य प्रदेश में 8.41 लाख हेक्टेयर से फिसलकर 8.35 लाख हेक्टेयर रह गया लेकिन उड़ीसा में 91 हजार हेक्टेयर से उछलकर 1.88 लाख हेक्टेयर तथा अन्य राज्यों में 3.23 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 3.38 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।

जहां तक उड़द का सवाल है तो समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका उत्पादन क्षेत्र मध्यप्रदेश में 69 हजार हेक्टेयर से घटकर 54 हजार हेक्टेयर तथा तमिलनाडु में 78 हजार हेक्टेयर से गिरकर 71 हजार हेक्टेयर रह गया मगर उड़ीसा में 30 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 52 हजार हेक्टेयर पर पहुंच गया। उत्तर प्रदेश में भी क्षेत्रफल बढ़ा है।

मुंग मंडियों का भाव

क्रमांक मंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भाव
1 बुरहानपुर 6600 7850
2 लोहर्दा 7650 8010
3 खिरकिया 7880 8100
4 खेतिया 8550 8900
5 सेंधवा 7500 8045
6 जबलपुर 7875 8500
7 मूंदी 7600 7650
8 पाटन 7000 7630
9 इंदौर 8020 8545
10 अलिराजपुर 7000 7000
11 खरगोन 7600 7600

Alos –सरसो तेल मिलो की मांग बढ़ने से भाव मे तेजी, जाने आज का अधिकतम सरसो का भाव

Leave a Comment