मौसम विभाग से जुड़ा बड़ा अपडेट, सोयाबीन फसल को बारिश से होगा बड़ा नुकसान

मौसम विभाग से जुड़ा बड़ा अपडेट, सोयाबीन फसल को होगा अब बड़ा नुकसान | अरब सागर में तूफानी आहट से तबाही के आसार IMD मौसम विभाग हैरान | बंगाल की खाड़ी में भी खतरे की घंटी 1 से 10 सितंबर और 25 से 30 सितंबर और 10 से 18 अक्टूबर के बाद पूरे भारत में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

किसानो से जुडी खबर

किसानों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। खड़ी फसलों को 60-70 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। किसानों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अपनी फसलों की देखभाल करें और समय पर उन पर नजर रखें। अगर बारिश कम से कम 30 प्रतिशत या उससे अधिक होती है तो फसल को नुकसान की कोई सीमा नहीं ।

इन राज्यों के आधार पर

गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में 3 सितंबर से 16 सितंबर तक 15-20 इंच तक भारी बारिश हो सकती है उसके बाद 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 20-25 इंच तक बारिश हो सकती है। खड़ी फसलों को बारिश से किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है।

mosam alert

सोयाबीन प्लांट महाराष्ट्र भाव

नांदेड(NANDED)
श्रीनिवासएग्रो(SHRINIWAS AGRO)-4650+25
कोहिनूर (KOHINOOR)-4650+25
सिद्धरामेश्वर(SIDDHRAMESHWAR)-4625+0
साईस्मरण (SAISMARAN)-4650+25
लातूर (LATUR)
धारवाड़ (DHARWAD)-4740+40
जालना(JALNA)
गौरी (GAURI)-4640-10
भक्ति (BHAKTI)-4640-10
सिद्धार्थ एग्रो (SIDDHARTH AGRO)-4640+0
सांगली (SANGLI)
राधाकृष्णा (RADHAKRISHNA)-4680
अकोला(AKOLA)
दयाल (DAYAL)-4700
अम्बिका (AMBIKA)-4675
नागपुर (NAGPUR)
स्नेहा (SNEHA)-4800+50
सुगुना (SUGUNA)-4750+50
गोयनका प्रोटीन्स (GOENKA PROTIENS)-4700

Leave a Comment