Onion Export Report – प्याज की खेती करने वाले किसान भाइयो के बहुत ही ख़ुशी की बात है क्यकि सरकार के द्वारा अब प्याज निर्यात की जानकारी देकर प्याज किसानो को बहुत ही बड़ी राहत भरी खबर दी है |
Follow Google News – Mandi Bhav
ऐसी ही खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े – Mandi Bhav Group
पिछले कई समय से सरकार के द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गयी थी जिसके कारण प्याज के बाजार भाव 2000 रु प्रति किवंटल ही देखने को मिल रहे थे अब सरकार ने प्याज को निर्यात की छूट दी है तो निश्चित ही प्याज किसानो को लाभ प्राप्त होने वाला है |
Onion Export Report – प्याज का होगा निर्यात
Onion Export Report – प्याज किसानो की और लम्बे समय से प्याज निर्यात की मांग की जा रही थी तो केंद सरकार की और से प्याज के निर्यात को लेकर जो पर्तिबंध लगाया गया था उसे केंद्र सरकार ने हटा दिया है | सरकार के द्वारा 6 देशो में प्याज का निर्यात किया जाने वाला है |
प्याज का निर्यात सरकारी एजेंसी नेशनल को-आपरेसिव क्सपोर्टस लिमिटेड द्वारा किया जाने वाला है | इसी एजेंसी के द्वारा प्याज खरीदी और निर्यात की प्रक्रिया की जाने वाली है प्याज निर्यात की यह खबर सुनते ही प्याज किसानो में ख़ुशी की लहर छाई हुई है |
किसानो और व्यापारियों को होगा लाभ
प्याज निर्यात से प्रदेश के किसानो और व्यापारियों को पहले की तुलना अच्छा लाभ मिलने वाला है क्योकि प्याज का निर्यात होने से प्याज की डिमांड बढ़ने वाली है और डिमांड बढ़ने से प्याज की कीमतों में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है जिससे प्याज किसानो और व्यापारियों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है |
Also Read – Soya Report – सोयाबीन भाव मे कल आई बड़ी गिरावट के बाद आज फिर आया हल्का सुधार , देखे आज के सोया प्लांट भाव
6 देशो में होगा प्याज का निर्यात
सरकार के द्वारा 6 देशो मे निर्यात किया जाने वाला है जिनमे बांग्लादेश , सयुक्त अरब , अमीरात , भूटान , बहरीन , मारीशस और श्रीलंका है | इन देशो मे कुल 99.150 MT प्याज निर्यात की अनुमति मिली है | इन देशो में सरकार प्याज का निर्यात करने वाली है जिससे प्याज के भाव को अब सपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है |
Also Read – जीरा 500 रुपए मंदा होकर 24,500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्तिर, देखे आज का उंझा जीरा मंडी भाव
Onion Export Report की जानकारी को आप अपने अन्य मित्रो को शेयर करे