जानिए सोयाबीन की तेजी मंदी | Soybean Teji Mandi Report

नमस्कार किसान भाइयो आज के ब्लॉग के माध्यम से सोयाबीन की तेजी मंदी की जानकरी अपडेट की गयी हे | Soybean Teji Mandi की पूरी रिपोर्ट पड़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को पूरा पड़े धन्यवाद
soybean teji mandi report

सोयाबीन  तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

सोयाबीन पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5750 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5900 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह दोरान सोयाबीन मे प्लांट बालो की मांग निकलने से +150 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ, सोयाबीन आवक घटने से सोयाबीन की कीमतों में निचले स्तर से रिकवरी आयी है। 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच सोयाबीन की आवक में 19% की कमी आई थी। महाराष्ट्र के प्लांट की तुलना में मध्य प्रदेश के प्लांट्स की डिमांड बेहतर रही। एमपी के धानुका प्लांट में इस सप्ताह 100/150 रुपए प्रति क्विंटल रेट बढे जबकि महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने रेट में 100/150 रुपए की बढ़ोतरी की निर्यात मांग में सुधार और अर्जेंटीना में सूखे की स्थिति के कारण इस सप्ताह सीबोट सोयाबीन 2.69% बढ़ा अर्जेंटीना में सोयाबीन की फसल गंभीर मौसम की समस्या का सामना कर रही है जिसके कारण उपज और उत्पादन प्रभावित होगा नई। जनवरी के अंत तक ब्राजील में सोयाबीन की फसल की आवक शुरू हो जाएगी, जिससे सीबीओटी सोयाबीन पर दबाव पड़ सकता है। आपूर्ति पर्याप्त होने के कारण स्थानीय प्लांट सोयाबीन खरीद दरों में ज्यादा वृद्धि नहीं कर रहे हैं जबकि सोया तेल और सोयामील की। कीमतें स्थिर हैं। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट भाव 5720 के समर्थन के पास सपोर्ट मिला है । पर्याप्त सप्लाई के कारण अगर मांग में सुधार भी हुआ तो कीमतें 5750/6000 के दायरे में ही रहेंगी। समर्थन के पास खरीदारी करें और ऊपरी रेंज के पास मुनाफा बुक करें।

soybean teji mandi report update on 03-01-2023

Copyright © 2018 Mandi Bhav . All Rights Reserved.

अन्य मित्रो को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *